Saturday, 3 October 2020

पिता की अहमियत

 एक पिता की अहमियत क्या है,

 इसका जवाब वक्त मेरे सामने लाया है, किन हालातों से गुजरे होंगे,

 मुझे पालने के लिए आप,

 यह मुझे खुद

 पिता बन कर समझ में आया है।।


किसी चीज की कमी न थी,

 आप थे तो दुनिया कितनी प्यारी थी, आज परिवार की जरूरतों में जिंदगी कट रही है,

 तो एहसास होता है,

 आपके कंधों पर जिम्मेदारी कितनी भारी थी।।


जब भी कमी खलती है आपकी,

 आपके यादों से मुलाकात कर लेता हूं,

 अब आपसे मिलना मुमकिन कहां,

 इसलिए आपकी तस्वीर से बात कर लेता हूं।।


मैं खुश हूं खुश ही तो हूं,

यह कहना अच्छा लगता है,

 पर सच्चाई यह है,

 मैं खुश तब था उस बचपन में,

 जब आपके कंधे पर बैठा था,

 मगर बहुत रोया था जब,

 आप मेरे कंधे पर थे।।


यह वादा है कि जब तक जी रहा हूं,

 आपके दिए संस्कार पर चलना मेरा काम रहेगा,

 हां मानता हूं, जिंदगी में आपका साथ नहीं,

 मगर मरते दम तक मेरे नाम के साथ आपका नाम रहेगा।।

:-आपका

 अवनीश शंभुजी वर्मा

24/01/2020

मेरी बेटी, मेरे जीवन का सार

 मेरी बेटी, मेरे जीवन का सार, 

 तेरे आंसू मेरी हार, 

 तेरी मुस्कान सांसो की धार,

 खुशियों का पल, जीने की चाह,

 तुझ में ही तो है मेरा संसार।।


 पांच साल पहले मैं सिर्फ मैं था,

 तेरे आने से बना मेरा परिवार।।

 तू आई खुशियां लेकर, 

 किनारे लौटा, था मैं मझधार।। 


 मेरे पिता को तूने नहीं देखा, 

 पर तुझ में वह दिखते हैं, 

 तेरे रूठने, हंसने और बोलने में, 

 छवि बन झलकते हैं।।


 जब हारता हूं खुद से तो, 

 तू ताकत बन दिखती है,

 डूबे सूरज के मध्यम रोशनी में, 

 तू जीवन का तेज बन निखरती है।। 


 अभी बहुत छोटी है तू बेटा, 

 शायद यह बातें समझ ना आएगी, 

 पर जब तू बड़ी होगी, अपने पैरों पर खड़ी होगी,

 मैं रहूं ना रहूं, हर मुश्किल घड़ी में पास पाएगी।।


 जन्मदिन पर तोहफे तो बहुत मिलते हैं, 

 पर मैं दे रहा हूं आशीष आपार,

 और क्या दूं तुझे सब तेरा ही तो है,

 तुझ से ही तो है खुशियों का संसार।।


तुम्हारा पापा,

 अवनीश

26/09/2020

Wednesday, 10 June 2020

भव्य हो जीवन तुम्हारा


                         
मेरे जीवन को भव्य बनाने, आया तरंग अद्विश है तू ,
इस अवनीश का अंश, बेटा, भव्यनीश है तू!!

ये साल पहला है जीवन का तेरे, शायद तू यह समझ ना पाए,
सबको खुशियाँ बाटना, कोई तुझ से निराश ना जाए!!

जब से तू आया है तू बेटा, मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बेटा नही है तू मेरे जीवन की परछाई है !!

तोहफे नहीं लाया हूँ, मै बस दुआ लाया हूँ
कड़कती धुप में बचा सके, ऐसी बदलियां लाया हूँ !!

खुश रहना, औरों को रखना, जीवन का मूल अर्थ बनाना,
भव्यनीश, नाम तुम्हारा है, इस नाम को सार्थक बनाना !!

तेरी मुस्कान, तेरी हंसी, तेरा ये तुतलाना, मेरी ऊर्जा का सांझी है,
मेरे इस जीवन नैया का तू ही तो मांझी है !!

जीवनपथ पर चलते जाना, मेरे साथ होने या ना होने पर,
सफलता की सीढ़ी चढ़ना, लेकिन अपने मूल्यों पर !!

जब तू बड़ा होगा, और समझेगा इन बातों को,
आँखे बंद कर मुस्कुरा लेना, थाम के मेरे हाथों को !!

कहने को तो बहुत कुछ है बेटा, पर शायद अभी वो समय नहीं,
मेरे जीवन का सार तू है, खाली एक वजह नहीं !!

आज तो पहला जन्मदिवस है तेरा, क्या उम्मीदों का भार दू,
पर वादा दे रहा हूँ की, तेरी खुशियों पर अपनी दुनियाँ वार दू !!



:-अवनीश