׀׀ॐ׀׀
आज
किस्मत से तुम्हारे परिवार ने तेरे लिए,एक बेहतरीन रिश्ता पाया है ׀
और आज ही तेरे “अवि” ने अपने जीवन का,सबसे
अनमोल रिश्ता खोया है ׀
“अवनीश” इतना बुरा नही जितना आप समझते है,
क्योंकि
हम दर्द को दिल मे छुपाकर हमेशा हसतें हैं ׀׀
अपने दिल मे बसने वाले से
किया था वादा इसलिए हसतें हैं,
आपको तो पत्ता ही है कि
हमारे दिल मे केवल आप ही बसते हैं ׀׀
तुम
समझो बेवफा मुझे, पर मै दिल से यही दुआ देता हुँ,
तुम्हारे
गम मिले मुझे, मेरी सारी खुशियाँ तुम्हे देता हुँ ׀׀
रोते हुए दिल और हँसती
हुई आँखो से ये कहता हुँ,
जो सोची थी कभी खुद के
लिए वो दुनियाँ तुम्हे देता हुँ ׀׀
दर्द
क्या है मुझे वो आज तक नही कहा और ना ही पुछा किसी ने,
पर
आज मै तुमसे अपने मुस्कुराहट के पीछे का दर्द कहता हुँ ׀׀
जिस बेरुखी से देखा था,
तुमने जाने से पहले,
बस यही गम मुझको,
सतायेगा उम्रभर ׀׀
अपने
नए हमसफर के साथ खुश रहे तु सदा,
यही
चाहत है मेरी पर तेरी वो नजर जलायेगी उम्रभर ׀׀
मेरा क्या है ? मै तो
युंही हंसता रहुंगा,
पर अंत मे तुमसे अपनी
सफाई मे इतना कहुंगा ׀׀
किस्मत पर ऐतबार किसको है ?
अगर मिले खुशी तो इंकार किसको है ?
कुछ
मजबुरियाँ थी “अवनीश” कि मेरे साथी,
वरना
जुदाई से प्यार किसको है ?
और
एक आखरी चाहत है मेरी,
आज अपने नवजीवन में
तुम भुला दो,
“अवनीश”
और उन लम्हो को साथ बिताया जिसको है,
चाहा
जितना मुझे उससे ज्यादा चाहो,
तुम्हारी
किस्मत ने पाया जिसको है ׀׀
25/06/2007
No comments:
Post a Comment